एस डीएम ने एक सौ दो लीटर अवैध शराब पकड़ी अज्ञात पर मुकदमा

एस डीएम  ने एक सौ दो लीटर अवैध शराब पकड़ी अज्ञात पर मुकदमा
एस डीएम  ने एक सौ दो लीटर अवैध शराब पकड़ी अज्ञात पर मुकदमा

एक सौ दो लीटर अवैध शराब पकड़ी, अज्ञात पर मुकदमा

टांडा, रामपुर 

 सोमवार की रात अवैध खनन परिवहन की चैकिंग के दौरान उपजिलाधिकारी ने दो बाइक सवार से पांच बोरो में पांच सौ दस पैकेट एक सौ दो लीटर कच्ची शराब पकड़कर आबकारी व पुलिस को कार्रवाई के लिए सौप दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उपजिलाधिकारी अरुण कुमार रात्रि साढ़े नो बजे टांडा दड़ियाल मॉर्ग पर अवैध खनन परिवहन की चैकिंग कर रहें थे। इसी दौरान दड़ियाल से टांडा की तरफ जाते हुए दो बाइक सवार चार युवक संदिग्ध अवस्था में लगें जिन्हें उपजिलाधिकारी द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परन्तु वह बाइक छोड़कर फरार हो गए। मोटरसाइकिल के पास जाकर देखा गया तो, पांच बोरो में पांच सौ दस पैकेट एक सौ दो लीटर कच्ची शराब मिली, अवैध शराब को आबकारी व पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।