टांडा में औषधि निरीक्षक ने मेडिकल का निरीक्षण कर लिए नमूना
टांडा में औषधि निरीक्षक ने मेडिकल का निरीक्षण कर लिए नमूने
टांडा, संवाददाता
नशीली दवाओं एवं प्रतिबंधित दवाइयों की रोकथाम को लेकर मंगलवार को औषधि निरीक्षक ने नगर में पहुंचकर मेडिकल का निरिक्षण कर नमूने लिए। औषधि निरीक्षक के आने की सूचना मिलने पर मेडिकल सवामियों में खलबली मच गई और वह अपना मेडिकल स्टोर बंद करके भाग गये। इसी दौरान ओषधि निरीक्षक ने एस एस मेडिकल का निरीक्षण कर दो संदिग्ध नमूने लिए है। जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जॉयेगी।
मंगलवार को ओषधि निरीक्षक के मुरादाबाद मॉर्ग पर पहुंचने पर मेडिकल स्टोर स्वामियों में खलबली मच गई और वह अपने मेडिकल बंद करके भूमिगत हो गए। , सीएचसी के सामने नगर के मोहल्ला नबाबपुरा में जैसे पहुंचे तो,औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार को देखकर तुरंत ही मेडिकल स्वामी अपना अपना मेडिकल बंद करके चले गए। इसके बाद वह एसएस मेडिकल स्टोर पर पहुंचे, मेडिकल पर मेडिकल सम्बन्धित कागजात देखे, इसके अलावा दो संदिग्ध नमूने लिए। जो राजकीय प्रयोगशाला भेजे जा रहें है। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि नकली, अधोमानक, नशीली दवाओं एवं प्रतिबंधित की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रहीं है। निरीक्षण के दौरान जो मेडिकल स्वामी बंद करके भाग गए उन्हें, चिन्हित कर लिया गया है। उनका निरीक्षण कर नमूने भी लिए जाएंगे।