सोनहत में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक गेम का शुभारंभ,मिनी स्टेडियम सोनहत में ओलंपिक गेम की गूंज...

सोनहत(कोरिया)
ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारंभ खिलाड़ी भारी उत्साह के साँथ छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने सोनहत मिनी स्टेडियम में पहुँचे स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हुआ
छत्तीसगढ़ी ओलंपिक गेम इस अवसर पर मंच में उपस्थित जनपत पंचायत सीईओ एस मिर्जा, जनपत सदस्या मानमती सिंह,करारोपण अधिकारी,बीईओ,एबीओ, मंडल संयोजक,पंचायत सचिव अजय पांडेय,प्रवीण पांडेय,कमला राजवाड़े,कपिल कुमार पंच,शिवपाल सिंह,रोजगार सहायक चंद्र मणि सिंह एवं अन्य की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक गेम का लुप्त खेलाडियो ने उठाया ।