कांग्रेस का हितग्राही कार्ड अभियान तेजी से दौड़ता हुआ,घर घर जा कर विधानसभा प्रभारी अविनाश पाठक निभा रहे दायित्व...

भरतपुर-सोनहत विधानसभा
कांग्रेस का स्लोगन :- भरोसा है बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार भूपेश है तो भरोसा है
कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रभारी अविनाश पाठक ने आज क्षेत्र में घर घर पहुच कर हितग्राही कार्ड भरते हुये साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को हितग्राही कार्ड अभियान तेजी के साथ भरने को निर्देशित भी किया।