कथनी और करनी से भटके वन विभाग के जिम्मेदार,सात ग्राम के लोगो के अवा गमन वन मार्ग को किया जा रहा बाधित,कोरिया कलेक्टर से होगी शिकायत..

कथनी और करनी से भटके वन विभाग के जिम्मेदार,सात ग्राम के लोगो के अवा गमन वन मार्ग को किया जा रहा बाधित,कोरिया कलेक्टर से होगी शिकायत..

सोनहत- बेलिया कच्चे सड़क मार्ग को वन विभाग द्वारा बंद किये जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

सोनहत(कोरिया) वन परिक्षेत्र सोनहत के जंगलो के बीच से गुजरी सोनहत से बेलिया कच्ची सड़क मार्ग को वन विभाग द्वारा पौधा रोपड़ करने के लिए तार से घेरावा कर बंद कर दिया जा रहा है।जबकि उक्त भूमि का गोठान के बगल से ग्राम पंचायत के निस्तार के लिए ग्राम पंचायत को 10 एकड़ का पट्टा फॉरेस्ट के द्वारा दिया गया है। उसी जमीन को घेर कर  बांस का पौधा फारेस्ट के द्वारा लगाया जा रहा है।इससे गोठान का रास्ता भी बंद हो जाएगा। और ग्रामीण अपने  पशुओं का गोठान कैसे ले जाएंगे।सोनहत से बेलिया  मार्ग भी आता है जिसे जंगल विभाग के द्वारा  घेरा जा रहा है इसको लेकर सोनहत बेलिया तँजरा ठकुरहथी छिंगुरा केशगवां महुआ पारा सहित 7 ग्राम का आना जाना एवम निस्तार इसी  सड़क  से लोगों का आना जाना होताहै। लेकिन सड़क को बंद कर दिए जाने से  लोगो मे आक्रोश  बढ़ गया है।लोगो का कहना है, सड़क बंद होने से हमे सोनहत आने जाने में दिक्क्त होगी। 100 मी सड़क बंद होने से हम लोगों को 15 से 20 किलोमीटर घूम कर सोनहत आना पड़ेगा। इसे लेकर ग्रामीण आम जन के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में बताया गया तो उनके द्वारा रोड सड़क को बंद न करने की बात कही। इसके बाद भी  वन विभाग के द्वारा सड़क को घेरा जा रहा है।इस सम्बंध में वन विभाग के रेंजर विनय पैकरा का कहना है, की  बेलिया जाने के लिए  आने जाने के लिए सड़क छोड़ कर घेराबंदी कर पौधरोपड़ किया जाएगा । इधर ग्रामीणों का कहना है, की वन विभाग के द्वारा गोठान के एवं निस्तार के लिए 10 एकड़ भूमि का पट्टा  ग्राम पंचायत को दी थी। जिसमे भी  घेराबंदी कर पौधरोपड़ किया जा रहा हैI 

पवन पंडो सरपंच का कहना है की बीट गार्ड संतोष मिश्रा को फॉरेस्ट द्वारा मिला पट्टा दिखाकर  मौके पर निरीक्षण के लिए गए तो संतोष मिश्रा के द्वारा मौका  स्थल पर कहा गया कहा की ग्राम पंचायत को मिला निस्तार पट्टा 10 एकड़ को छोड़कर पौधा लगाया जाएगा इसके बाद भी पौधा लगाया जा रहा है तो इसकी शिकायत कलेक्टर को कोरिया को किया जाएगा।