जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा ने सीतापुर विधानसभा प्रत्यासी के लिए की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष दरीमा को सौपा आवेदन...

जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा ने सीतापुर विधानसभा प्रत्यासी के लिए की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष दरीमा को सौपा आवेदन...

जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा ने सीतापुर विधानसभा चुनाव कंडीडेट के लिय ब्लॉक अध्यक्ष दरीमा को आवेदन किया

सरगुजा जिला पंचायत सदस्य आदिवासी बहुल इलाके से लोगों में अपनी पहचान बनाई अनिमा केरकेट्टा ने आज ब्लॉक अध्यक्ष दरीमा,मैनपाट और सीतापुर उपाध्यक्ष को अपना विधायक प्रत्याशी घोषित करने का आवेदन दिया है।

आप को बता दें सरल और आदिवासी समाज में अपनी पहचान बनाई अनिमा केरकेट्टा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से mla कंडीडेट के लिय अपनी दांव लगाया है।

हाल में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री अमरजीत भगत हैं ।वे लगातार 4 बार विजय हुए हैं।

इस बार लोगों कहने पर अनिमा केरकेट्टा सीतापुर से चुनाव मैदान में टिकट मिलने पर जीत सुनिश्चित करना चाहती है।

डीडीसी चुनाव में अच्छी बोट मिलने से लोगों में अच्छी पकड़ है।