अंतरजिला शराब तस्कर पर गिरी चिल्फी पुलिस की गाज,,शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित जप्त की गई शराब

अंतरजिला शराब तस्कर पर गिरी चिल्फी पुलिस की गाज,,शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित जप्त की गई शराब

लोरमी -- मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा संपूर्ण जिले में अवैध जुआ सट्टा शराब जैसे सामाजिक कुरीतियों पर प्रभावी अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 23/08/2023 को थाना चिल्फी से पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परानकापा का अंतर जिला शराब तस्कर गोलू उर्फ लुकेश तिवारी काफी मात्रा में बिक्री हेतु देशी शराब रखकर अपनी मोटरसाइकिल से परिवहन करते हुए ग्राम खपरीकला की तरफ आ रहा है मुखबिर से सूचना मिलते ही चिल्फी पुलिस ग्राम खपरीकला पहुंची जहां पर चिल्फी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी लुकेश तिवारी को खपरिकला के डुमरहा तिराहा के पास पकड़ा। जिसके कब्जे से चिल्फी पुलिस ने 35 सील बंद देशी शराब बरामद किया एवं उसके कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद किया। चिल्फी पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ लुकेश तिवारी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अधिरक्षा में जेल भेज दिया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे आरक्षक देवीचंद नवरंग महिला आरक्षक संगीता बर्मन सैनिक तिलक डिंडोरे की अहम भूमिका रही