अपर आयुक्त बरेली ने नगर पालिका के विकास कार्यों की जांच की

अपर आयुक्त बरेली ने नगर पालिका के विकास कार्यों की जांच की

टांडा नगर पालिका द्वारा कराए गए कार्यो की जांच करते अपर आयुक्त बरेली

अपर आयुक्त बरेली ने नगर पालिका के विकास कार्यो की जांच की, मची खलबली

टांडा। रामपुर 

जनपद रामपुर की तहसील टांडा नगर पालिका द्वारा निर्माण कराये गये विकास कार्यो की जांच के लिए तीन सदस्य टीम बरेली से नगर पालिका कार्यालय पहुंचने से खलबली मच गई। 

शनिवार को अपराह्न के समय पहुची जांच टीम में अपर आयुक्त सुनील कुमार बरेली के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय पहुंची, यहां पर जांच टीम ने बारात घर व स्टेडियम सहित अन्य निर्माणाधीन विकास कार्यो के बारें में  पूछताछ के बाद इनसे सम्बन्धित फाइल चैक की।  इसके बाद जांच टीम ने मौके पर जाकर टन्डोला में बने बारात घर को जाकर देखा, इसके अलावा नगर के मोहल्ला नबाबपुरा नई बस्ती स्थित मार्ग निर्माण कार्य की जांच की, भुर्जी बाले स्टेडियम को भी मौके पर जाकर देखा इसके अलावा नगर पालिका द्वारा कराए गए अन्य विकास कार्यो की गुणबत्ता व मानक की जांच की। जांच के समय जांच टीम द्वारा क्या कमी निकली, अथवा क्या कार्रवाई होगी इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। टीम सभी चिन्हित  जगहों पर जांच करके वापस चली गई है। इस दौरान नगर पालिका इओ, मोहर्रिर, धनीराम, अपर आयुक्त बरेली सुनील कुमार, ए डीएम बरेली संतोष बहादुर व अन्य जांच अधिकारी मौजूद रहें। उधर जांच टीम द्वारा निर्माण कार्य व विकास कार्यो की जांच करने आई टीम के आने से नगर पालिका कार्यालय में खलबली मची रहीं।