लोरमी एसडीएम के आश्वासन के बाद स्कूली छात्रों ने खत्म किया चक्काजाम,,जल्द होगी शिक्षक और चपरासी की नियुक्ति

लोरमी -- साल्हेघोरी हाई स्कूल के कक्षा नौवीं और दसवीं की सैकड़ो छात्रों के द्वारा स्कूल के सामने ही मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया था जहां पर उनके द्वारा मांग की जा रही थी कि स्कूल प्रभारी प्राचार्य को हटाया जाए साथ ही स्कूल में शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाए वही स्कूल में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए चपरासी की नियुक्ति की जाए। चक्का जाम की जानकारी होते ही लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाइस दी कि जल्द से जल्द आप लोगो की मांगे पूरी कर दी जाएगी। एसडीएम के समझाइस के बाद छात्रों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। इस मामले को लेकर लोरमी एसडीएम ने बताया कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति एवं प्रभारी प्राचार्य को हटाकर अन्य शिक्षक को प्रभार देने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था के लिए चपरासी की व्यवस्था करने के लिए शाला समिति को प्रस्ताव बनाकर चपरासी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।