साल में एक बार खिलता है ये फूल, देखने भर से चमक उठेगी आपकी किस्मत,जांजगीर-चांपा जिले के इस स्थान में खिलता है फुल

साल में एक बार खिलता है ये फूल, देखने भर से चमक उठेगी आपकी किस्मत,जांजगीर-चांपा जिले के इस स्थान में खिलता है फुल
साल में एक बार खिलता है ये फूल, देखने भर से चमक उठेगी आपकी किस्मत,जांजगीर-चांपा जिले के इस स्थान में खिलता है फुल

हेमंत जायसवाल @जांजगीर-चांपा :- वैसे तो भारत देश में फूलों की अनगिनत मूर्तियां पाई जाती हैं, जिनके बारे में बार-बार पढ़ने और सुनने को मिलता है। कुछ फूल ऐसे भी हैं, जिनमें सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे ब्रह्म कमल के बारे में। इस फूल साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है।

हिन्दू धर्म में ब्रह्म कमल के फूल को ब्रह्मा जी का प्रतिरूप माना जाता है। कई लोगों का यह भी मानना ​​है कि जब यह फूल खिलता है तो इस पर भगवान विष्णु की साया प्रकट होती है। यह फूल साल में सिर्फ एक बार खिलता है।

मान्यता है कि धार्मिक आस्था का प्रतीक ब्रह्म कमल लगातार हर साल जुलाई से सितंबर अक्टूबर तक खिलता है, जहां कल देर शाम को जांजगीर-चांपा जिले के राजमहल बिररा में इस अद्भुत ब्रह्म कमल के खिलने से पूजा की जाती है। राजमहल दर्शन करने से देर रात तक लोग दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं। लोगों ने आस्था स्वरूप पूजा अभिषेक कर नारियल पान सुपारी और रसीद चढ़ाकर पूजा की।

दो साल पहले भी राजमहल बिर्रा में ब्रह्म कमल खेला था। इस अवसर पर राजमहल बिर्रा के पूर्व मंदिर लालबाबा, श्रीमती रेखा सिंह, राहुल बाबा, छोटू बाबा, मनोज कुमार तिवारी, श्रवण कुमार थवैत, प्रवीण कुमार तिवारी, मणिलाल कश्यप, एकादसिया साहूकार, पितांबर कश्यप, राठौड़ साहू, मोहन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित रहीं।