टांडा में फर्राटा दौड़ में फैजान और आलिया ने मारी बाजी

टांडा में फर्राटा दौड़ में फैजान और आलिया ने मारी बाजी

फर्राटा दौड़ में फैजान और आलिया ने मारी बाजी  

टांडा के मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम में खेल कूद प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते एसडी एम

टांडा में  ब्लॉक स्तरीय खेल कूद एवं शैक्षिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 टांडा, रामपुर। यूपी

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक मिनी प्रतियोगिता संपन्न हुई।  सभी विजेता छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

शनिवार को नगर के  के मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम हुई ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी स्वार सचिन राजपूत व टांडा उपजिला धिकारी डाक्टर अभिनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखा कर  शुभारंभ किया।

 इसके बाद जूनियर हाई स्कूल कन्या टांडा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं  स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक स्तर पर फर्राटा दौड़ में टाहकला के फैजान ने बाजी मारी, जबकि बालिका वर्ग में जहांगीरपुर की आलिया विजेता बनी। प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में टहकला के ही फैजान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर लांबाखेड़ा का आरिफ रहा। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में जहांगीरपुर  की स्वालेहा ने पहला व लोदीपुर नायक की राधा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की बालकों की 100 मीटर की दौड़ में जूनियर हाई स्कूल लोदीपुर नायक के जाहिर खां ने पहला संविलियन विद्यालय टाहकला के अब्दुल सलाम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की 100 मीटर की पीपलीनायक की छात्रा पलक अब्बल रही। दूसरे स्थान पर टाह कला की छात्रा इकरा रही।  जूनियर स्तर की बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलसाना की छात्रा कामनी ने पहला व उच्च प्राथमिक विद्यालय जालफ नगला की सानिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग कि 200 मीटर की दौड़ में लोदीपुर नायक के छात्र जहांगीर विजेता बने। जबकि  करखेड़ा का छात्र विशेष दूसरे स्थान पर रहा। 400मीटर की दौड़ बालक वर्ग में बिजारखाता का छात्र सानिब आगे रहा। दूसरा स्थान सूरज पुर के छात्र सेहरान को मिला। जबकि बालिका वर्ग 400 मीटर की में पीपल साना की छात्रा शिफा ने प्रथम व जहांगीरपुर की मिसवा ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर स्तर की बालिका वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में हरनगला की छात्रा सोनम आगे रही। दूसरे स्थान पर धनुपुरा की छात्रा अनुराधा रही। बालक वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में लोदीपुर के छात्र समीर प्रथम रहे। दूसरे स्थान पर कर खेड़ा के विशेष रहा। लंबी कूद में टाहकला के फैजान विजेता बने। दूसरे स्थान पर जहांगीरपुर के हस्सान रहे। बालिका वर्ग की लंबी कूद में मुस्कान विजेता बनी। दूसरे स्थान आसिफा रही। बालक वर्ग की खो खो में धनुपुरा अव्वल रही। जबकि दूसरे स्थान पर दूंदावा़ला रहा। वहीं बालिका वर्ग मे दूंदावाला ने प्रथम एवं धनूपुरा ने दूसरा स्थान हासिल किया।  सना   में  योगा में पहले स्थान पर पसियापुरा व दूसरे स्थान पर जूनियर हाई स्कूल जालफनगला रहा। जूनियर स्तर की कबड्डी में पीपलसाना ने बाजी मारी। जबकि बालक वर्ग में शादी नगर हजीरा विजेता बने। हैंडवाल जूनियर व प्राथमिक स्तर पर पीपलसाना विजेता बने। खो-खो में कुंडसरा व छिद्दावाला ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को अतिथियों ने मैडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी विजय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मकसूद लाला, सिंचाई बंधू के उपाध्यक्ष राज कुमार चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहतास सिंह चौहान, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक सलीम मियां,  इंद्रेश कुमार, मोहम्मद तनवीर, हाजी नफीस अहमद, वर्षा गर्ग, मीनाक्षी जुल्फिकार अली, मनोज निमेष, गौहर अली, सुख लाल, आनंद सिंह भंडारी, अतीक अहमद, सईद सागर, सईदुज्जफर रहमानी, मुस्तफा, अब्दुल रऊफ, डॉ. आदर्श कुमार, तहसीन आलम खां, अरविंद कुमार, गुरप्रीत सिंह, प्रेम बाबू सैनी, डॉ. राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।