कम राशन मिलने की शिकायत पर जांच को गांव में पहुंचे अधिकारी

कम राशन मिलने की शिकायत पर जांच को गांव में पहुंचे अधिकारी
कम राशन मिलने की शिकायत पर जांच को गांव में पहुंचे अधिकारी

गांव करखेड़ा में पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के बयान किये दर्ज

टांडा, रामपुर।

तहसील क्षेत्र के गांव करखेड़ा में प्रति यूनिट कम राशन देने की शिकायत की जांच करने के लिए पूर्ति विभाग से अधिकारी गांव पहुंचे, ओर शोर शराबे के बीच गांव के लोगों के बयान दर्ज किये।

     जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र के गांव करखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। गांव का डीलर प्रति यूनिट कम राशन देता है। एसडीएम के आदेश पर पूर्ति लिपिक किशन लाल व पूर्ति अधिकारी आलोक कुमार गांव में जांच के लिए ग्राम सचिवालय पहुंचे। गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान राशनकार्ड स्वामी व गांव के लोग आरोप लगा रहें थे कि राशन डीलर सरकारी राशन वितरण प्रति यूनिट कम राशन देता है। जबकि राशन डीलर व कुछ लोगों का कहना था कि राशन डीलर पूरा राशन वितरण करता चला आ रहा है। इसी शिकायत को देखते हुये सोमवार को पूर्ति लिपिक किशन लाल व पूर्ति निरीक्षक ने गांव के सचिवालय भवन में जाकर गांव के लोगों को बयान दर्ज किए। इस दौरान पक्ष व विपक्ष के लोगों द्वारा हंगामा व शोर शराबा किया जा रहा था। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरें पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहें थे।

,,,,,पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर गांव करखेड़ा राशन वितरण की जांच को पहुंचे थे, जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।