टांडा में अधिवक्ताओं ने हापुड़ पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

टांडा में अधिवक्ताओं ने हापुड़ पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
टांडा, रामपुर
बार वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को हापुड़ पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज की निंदा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार को सोंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को जनपद हापुड़ में निहत्थे एवं निर्दोष अधिवक्ताओं पर न्यायालय परिसर में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर दहशत का माहौल पैदा किया गया। पुलिस के इस रवैये से अधिवक्ता समाज में घोर रोष व्याप्त है। बार वेलफेयर एसोसिएशन इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा एवं भर्त्सना करती है। महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमा निरस्त किया जाय, दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का तबादला जनपद से बाहर किया जाय। ज्ञापन देने बालों में अब्दुल माजिद, जय प्रकाश सैनी,राजकुमार चौहान, अनिल भारद्वाज, तारिक हुसैन, खुर्शीद अहमद,सोमवीर सिंह, श्योराज सैनी, मोहम्मद फारूक प्रेम सिंह, सतपाल सिंह सहित सम्पूर्ण तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहें।