एस डीएम ने आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षक एक शिक्षक मिला गैर हाजिर
सैदनगर क्षेत्र में एसडीएम ने आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, डा
टांडा। रामपुर।
उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने तहसील के अंतर्गत ब्लॉक सैदनगर क्षेत्र के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।
बुधवार को उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने तहसील क्षेत्र के गांव ईश्वरपुर, लालपुर, रुद्रपुर, अहमद नगर सहित आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षक किया। विद्यालय में पहुंचकर छात्र छात्राओं से कुछ सवाल पूछे, शौचालय की साफ सफाई देखी, मिड डे मिल खाने की व्यवस्था को परखा, उपजिलाधिकारी को इन सभी विद्यालयों में विजिट के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिला, इसके बाद भी उपजिलाधिकारी ने अध्यापकों से शिक्षा और साफ सफाई को ओर अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा ब्लाक सैदंनगर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में विजिट के दौरान एक अध्यापक गैर हाजिर मिला।