टांडा में रक्षा बंधन पर्व मनाया गया

टांडा में रक्षा बंधन पर्व मनाया गया
टांडा में रक्षा बंधन पर्व मनाया गया

टांडा के मोहल्ला  नबाबपुरा में बहन, भाई को राखी बांधती हुई। 

टांडा में बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा

टांडा, संवाददाता

भाई के हाथ में राखी बांधने का संकल्प लिए बहन अपने भाइयों के घर पहुंची, ओर अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर भाइयों की कलाई पर प्रेम से राखी बांधकर मंगल तिलक के उपरांत लम्बी उम्र की ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी कलाई पर राखी बंधाकर उसकी रक्षा करने का वचन और उपहार भेंट किया। ओर गुरुवार को हर्ष और उल्लास के साथ रक्षा बंधन मनाया गया।

        बहन ने जहां भाई की कलाई पर प्रेम का धागा राखी बांधी और मंगल तिलक लगाकर दीर्घायु की कामना की, वही भाइयों ने भी बहन को राखी के बदले उसकी रक्षा करने का वचन देने के साथ ही उपहार भेंट किया। युवाओं ने पतंगबाजी कर आनन्द लिया।

ज्ञात हो कि रक्षाबंधन के पर्व पर घर-घर जबे - सिवाई बनाई जाती है। ऐसी परम्परा वर्षो से चली आ रहीं है। सबने सिवाई का भी आनंद लिया के । गुरुवार को भी राखी व मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही ।

रक्षाबंधन पर नवविवाहिता जोड़ों को देखा  

टांडा।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर बसों में बहनों के आने जाने से भारी भीड़ रही इसके अलावा मुरादाबाद मार्ग दड़ियाल मार्ग , रामपुर मार्ग पर निजी बसों में काफी भीड़ रही। यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा इसके अलावा मार्ग पर अधिकांश बहने अपने निजी वाहनों से अपने भाइयों के घर पहुंची। मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार नवविवाहित जोड़ों की संख्या अधिक देखी गई। सरकारी बसों का कोई लाभ नहीं मिल सका।

 ,,,,,,,

पुलिस प्रशासन रहा सतर्क 

टांडा।

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन भी राखियों की दुकान व अन्य स्थानों पर छेड़छाड़ की कोई घटना हो। इससे निपटने के लिए कोतवाली निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी ने पूरी व्यवस्था तैयार कर, पुलिस को बाजार एवं मुख्य मार्गों पर मुस्तैद कर दिया था । 

युवाओं और बच्चों ने खूब उड़ाई पतंग

टांडा।

रक्षाबंधन के अवसर पर रंग-बिरंगी राखियों की तरह रंग बिरंगी पतंग भी आसमान में उड़ती नजर आ रही थी। और बच्चों ने पतंग उड़ाकर त्योहार का जमकर आनंद लिया। गुरुवार को राखी और मिठाइयों की बिक्री के साथ साथ पतंग मांझा एवं डोर की भी खूब बिक्री हुई।

,,,,

दिन भर लगा जाम

टांडा। गुरुवार को सुवह से ही मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रहीं बड़े और छोटे वाहनों की संख्या व साप्ताहिक बाजार होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गई। वाहन दिन भर रेंग रेंगकर चलते रहें।