टांडा में किशोर की बहल्ला नदी में डूबने से हुई मौत,मचा कोहराम

टांडा में किशोर की बहल्ला नदी में डूबने से हुई मौत,मचा कोहराम
टांडा में किशोर की बहल्ला नदी में डूबने से हुई मौत,मचा कोहराम

टांडा की बहल्ला नदी में पैर फिसलने से किशोर को मौत, मचा कोहराम

टांडा, रामपुर।

बच्चों के साथ खेलने गए किशोर की बहल्ला नदी में हाथ धोने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण डूब कर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पीएम, कोई कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया है। 

   जनपद रामपुर की तहसील क्षेत्र टांडा नगर के मोहल्ला मस्जिद कोहना निवासी 14 वर्षीय अबुतलहा पुत्र गोहर अली शुक्रवार को मदरसे की छुट्टी होने के कारण अपने साथियों के साथ खेलने गया था। बताते  है कि खेल के दौरान वह नगर  के पास ही बह रही कोसी नदी में हाथ धोने के लिए गया था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह डूब गया। किशोर को डूबते देख अन्य साथी बच्चो ने शोर मचाया और इसकी सूचना परिजनों को दी, तो परिजनों में  हड़कंप मच गया। परिवार के लोग ओर अन्य लोग आनन फानन में मौके पर पहुंचे, नगर के ही एक दर्जन गोताखोरों को बुलाया गया, शव को तलाश कराया गया। काफी देर तलाशने पर ढाई घंटे के बाद शव मिला। शव को मृतक

के घर लाया गया तो, परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। यह खबर नगर में आग की तरह फैल गई। देखने बालों की भारी भीड़ जुटने लगी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मय दल बल के साथ मौके  पर पहुंच गए। दूसरी ओर लेखपाल नवीन कांबोज, तहसीलदार कृष्ण कुमार चौरसिया भी पहुंच गए थे। मृतक के पिता गोहर अली ने बताया कि अबुतलहा मदरसे का छात्र था। और वह हिफ्ज कर रहा था। शुक्रवार की छुट्टी होने के कारण वह  वह मदरसे नहीं गया था। ओर अपने साथियों के साथ खेलने गया था। बहल्ला नदी में हाथ धोने के कारण पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। वह पीएम की कार्रवाई नहीं चाहते। मृतक के पिता गोहर अली फल का काम करते है। ओर वह तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। मृतक की बड़ी बहन सुबिया रहमान, सबसे छोटा भाई अबुबकर है। मृतक की माता शबाना और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। घटना स्थल व मृतक के घर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पति लाला मकसूद, वर्तमान नपा अध्यक्ष पति सरफराज आलम,  सगीर सहित नगर के जिम्मेदार लोगों ने मौके  पर पहुंचे व घर जाकर परिजनों को हिम्मत बंधाई।