टांडा क्षेत्र के प्राथमिक ओर अन्य विद्यालयों में स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

टांडा क्षेत्र के प्राथमिक ओर अन्य विद्यालयों में स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

टांडा में छात्र छात्राओं को स्वच्छता पखबाड़ा के अंतर्गत दिलाई स्वच्छता की शपथ

टांडा, रामपुर 

नगर सहित क्षेत्र में शुक्रवार को  शासकीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय के अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

महानिदेशक उत्तर प्रदेश के अनुसार शुक्रवार को नगर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक सहित अन्य विद्यालयों में स्वच्छता पखबाड़ा अभियान के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को अध्यापकों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी छात्र छात्राओं ने निर्णय लिया कि वह अपने घर, गली मोहल्लों, में साफ सफाई के लिए समाज के लोगों को प्रेरित करेंगे। जिससे कि हमारा समाज, देश साफ सुथरा रहें। इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बार्ड सात काजीपुरा के अध्यापक मोहम्मद सईद ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें सबको मिलकर समाज को सफाई के लिए जागरूक करना है। और सभी को इसके लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर अध्यापक राशाना वारिश, मुहम्मद सईद, आरिफ नाज, प्राथमिक विद्यालय बादली के प्रधानाध्यापक अब्दुल रउफ,  सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहें।