रामपुर की कोतवाली टांडा में आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में हुई बैठक, त्योहार शांति से मनाने की अपील

रामपुर की कोतवाली टांडा में आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में हुई बैठक, त्योहार शांति से मनाने की अपील
रामपुर की कोतवाली टांडा में आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में हुई बैठक, त्योहार शांति से मनाने की अपील

टांडा में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की हुई बैठक

टांडा, रामपुर यूपी 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं, गणेश चौथ, बारावफात, चेहल्लुम सहित आगामी अन्य त्योंहार को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में सभी त्योंहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। 

जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र में शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की आयोजित बैठक में सीओ ओंकार नाथ शर्मा ने कहा कि आगामी त्योहारों को सभी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए, क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की कोई भी कोशिश न करें। शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, शरारती तत्वों द्वारा परेशान किये जाने अथवा शांति भंग करने बाले तत्वों की पुलिस को जानकारी देकर सहयोग करे। इस दौरान सीओ  ओंकार नाथ शर्मा, तहसील दार कृष्ण कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी, वर्तमान नपा अध्यक्ष पति सरफराज आलम, पूर्व नपा अध्यक्ष पति लाला मक़सूद, दड़ियाल नगर पंचायत अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, महंत केशब प्रसाद मुनि महाराज सहित नगर व क्षेत्र के जिम्मेदार व गणमान्य लोग मोजूद रहें।