ग्राम जूनापानी में आयोजित भोजली तिहार में शामिल हुयी जिलापंचायत सदस्य शीलू साहू

लोरमी- ग्राम जूनापानी में आयोजित छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक भोजली त्यौहार के कार्यक्रम में लोरमी विधानसभा की भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू शामिल हुई..छत्तीसगढ़ में इस लोक पारंपरिक भोजली त्यौहार का बड़ा ही विशेष महत्व है..,राखी के दूसरे दिन युवतियां बच्चियों के द्वारा गांव में भोजली निकाली जाती है और सिर पर टोकरी में भोजली को रखकर बाजे गाजे हरिकीर्तन के साथ नदी तालाब में विसर्जन करते हैं.. जिसमे आज शीलू साहू भी मुख्यअतिथि के रूप शामिल हुए..शीलू साहू ने भोजलीकी पूजा अर्चना किया और क्षेत्र के किसानों के लिए समृद्धि की कामना की.. इस अवसर पर शीलू साहू ने भोजली तिहार को छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप कहते हुए कहा कि भोजली त्यौहार मित्रता का ऐसा पर्व है जिसे जीवन भर निभाने का संकल्प लिया जाता है ..इस दिन की खास बात यह है कि लोग एज दूसरे को भोजली दुब देकर या कानों में भोजली की बाली (खोंचकर) लगाकर भोजली लगाती है एक तरह से छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध प्राचीन परंपराएं है..जिसमें हरेली भोजली जैसे कई त्यौहार है.. उसका नाम भी जीवन भर अपनी जुबान से नहीं लेते और उन्हें भोजली मित्र या मितान कहकर संबोधित करके करते हैं उनके माता-पिता भी उन्हें अपने बच्चों से बढ़कर मानते हैं उन्हें हर पर्व और त्यौहार में आमंत्रित कर सम्मान देते हैं मित्रता के इस महत्व के अलावा घर और गांव में अपने से बड़ों को भोजली की बाली देकर उनका आशीर्वाद लेती है..तथा अपने से छोटों के प्रति अपना स्नेह प्रकट करती है। भोजली छत्तीसगढ़ में मैत्री या मितान का ऐसा सुंदर और पारंपरिक त्योहार हैं जिसे आज की युवाओं द्वारा मनाया जाने वाले फ्रेंडशिप डे के मुकाबले कई सौ गुना बेहतर कहा जा सकता है। भोजली बदकर की गई दोस्ती मरते दम तक नहीं टूटती है। कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख रूप से उपस्थित थे दुर्गेश साहू सरपंच,सुरेंद्र साहू उपसरपंच, लेखराम साहू पंच, रमेश साहू पंच, रजनी साहू पंच, दुर्गा साहू पंच, ईश्वरी साहू, राजकुमारी साहू, हीराबाई साहू, रानी साहू,टिकेश्वरी साहू, ममता साहू, मोंगरी साहू , कृष्ण साहू, पुनाराम साहू, जनक राम साहू, संतोष साहू, लल्लू साहू ,श्री राम साहू, बोधन साहू, नरेंद्र साहू ,संतराम साहू, मोहित साहू, एवं ग्राम के सभी जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।