बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने JCCJ नेता मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व मे बिजली ऑफिस में की तालाबंदी

लोरमी -- अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने लोरमी के बिजली कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी कर दी जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जेसीसीजे नेता मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में बिजली कार्यालय का घेराव किया। गौरतलब हो कि लोरमी क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती की जा रही है साथ ही लोरमी क्षेत्र के 30 से 35 गांव ऐसे हैं जहां ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद उसे बदला नहीं जा रहा है जिसके लिए ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया जा रहा है जिसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा रहा है आपको बता दें कि वर्तमान समय में खेती किसानी के लिए पानी की जरूरत है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण खेती में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए भी किसानों को सबमर्सिबल बोर चलाने के लिए बिजली की जरूरत पड़ रही है लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाने के कारण खेतों में भी सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज लोरमी बिजली विभाग पहुंचकर बिजली विभाग कार्यालय का तालाबंदी कर दी।
साथ ही जेसीसीजे नेता मनीष त्रिपाठी एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा लोरमी बिजली विभाग में पदस्थ एई सौरभ विश्वकर्मा को लोरमी से हटाने की मांग की जा रही है