वनांचल ग्राम सूरही मे जनपद उपाध्यक्ष खुशबु वैष्णव ने सम्मान समारोह व भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम का आयोजन किया

वनांचल ग्राम सूरही मे जनपद उपाध्यक्ष खुशबु वैष्णव ने सम्मान समारोह व भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम का आयोजन किया

लोरमी -- वनांचल ग्राम सुरही में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने सम्मान समारोह एवं भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया।

जनपद पंचायत लोरमी की उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव के द्वारा लोरमी विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ग्राम सुरही में बैगा आदिवासियों के साथ भेंट मुलाकात एवं उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया उक्त कार्यक्रम में खुशबू वैष्णव ने आदिवासियों को हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा वनांचल क्षेत्र के बैग आदिवासियों की समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश के विकास के लिए बहुत से योजनाएं चला रही हैं जिसमें गरीब वर्ग महिलाएं एवं किसानों के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है महिला स्व समूहों को गौठान के माध्यम से रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं जिसका फायदा वनांचल क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण भी उठा सकते हैं वही कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जिसे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित उसका निराकरण करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। उक्त कार्यक्रम में नंदकिशोर त्रिपाठी के द्वारा आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि का अग्घन मरावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य तीतरु मरावी,शिव बहोर,रामू निषाद सरपंच खुड़िया,रोहन प्रजापति,जगन्नाथ तिवारी,बाबूलाल ठाकुर,राम सिंह,दानि सिंह,नवल,रामकृपाल श्रीमती शाम बाई,श्रीमती मंजू बाई कुजूर,राजमणि टोप्पो,श्रीमति मतिबाई,राजकुमारी,अंजलि,फगनी बाई,मिल्की बाई,कुंजमती,संदीप वैष्णव,कृष्णा साहू एवं सुरही,जमुनाही,कटामी,बहाउड़,बिन्दावल,निवासखार,जाकड़बाँधा आदि  वनांचल क्षेत्र ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे