शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सागर सिंह बैस

लोरमी -- शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस
गौरतलब हो कि 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति दार्शनिक एवं लेखक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है जिसके तहत सभी शासकीय व निजी स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाता हैं। इसी कड़ी में शिक्षक दिवस के अवसर पर लोरमी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के उत्तम मार्गदर्शन होते हैं और एक सफल राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षकों के ज्ञान प्रेरणा और प्रयत्नों से व्यक्ति अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनता है