एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 07 कार्यकर्ता एवं 12 सहायिका की भर्ती

पृथक छत्तीसगढ़/कोरिया 

एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 07 कार्यकर्ता एवं 12 सहायिका की भर्ती

कोरिया/महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर अंतर्गत रिक्त ऑगनबाडी केंद्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। आवेदनों का परीक्षण मूल्यांकन समिति द्वारा जांच कर दावा आपत्ति निराकरण के पष्चात आंगनबाड़ी केन्द्र डबरीपारा (वार्ड न 10) सागरपुर, गोल्हाघाट, पीपरडांड, डबरीपारा, ओडगी, पटेलपारा अंगा, बेसरझरिया, पूटा, उपरपारा पिपरा, रनई ब, गौरबुडापरा, तलवापारा, बगीचापारा, बईरपारा, जामपारा बुडार, फरिकापानी, नकटापारा एवं धवरघट्टी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 07 पद एवं सहायिका के 12 पद पर भर्ती कर ली गई है।