टांडा के अधिवक्ताओं का तहसील में जोरदार प्रदर्शन

टांडा के अधिवक्ता तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए
हापुड़ पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
टांडा, रामपुर
बार वेलफेयर एसोसिएशन तहसील टांडा के अध्यक्ष जय प्रकाश सैनी व महासचिव अब्दुल माजिद के नेतृत्व में तहसील टांडा के सभी अधिवक्तागण द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक किए गए लाठी चार्ज के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन कर सोमवार को तहसील परिसर में धरना दिया गया। इस दौरान राज कुमार चौहान, अनिल कुमार भारद्वाज, श्योराज सिंह, सतपाल सिंह चौहान, तारिक हुसैन, खुर्शीद अहमद,सोमवीर सिंह, समर सिंह, नसीम परवेज़, प्रमोद कुमार चौहान, आलम हुसैन, धर्मेन्द्र सिंह, संजय सैनी सहित बार के सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।