नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ कलाकार व भाजपा नेता अनुज शर्मा

नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ कलाकार व भाजपा नेता अनुज शर्मा

लोरमी - भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा लोरमी विधानसभा स्तरीय नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा जिसमे मुख्य रूप से पद्मश्री छत्तीसगढ़ के कलाकार व भाजपा नेता अनुज शर्मा दिनांक 17 सितम्बर को दोपहर 1 बजे  मानस मंच में उपस्थित रहेंगे। लोरमी विधानसभा स्तरीय नव मतदाता सम्मेलन में  देश के भविष्य और जो पहली बार मतदान करेंगे उन मतदाताओं से बातचीत करेंगे अपना वोट कितना कीमती है और किस दल को क्यों चुने यह सारी बातें करने के लिए आ रहे हैं युवाओं राष्ट्र निर्माता होते हैं और अपने मत का महत्व समझे इसलिए भारतीय जनता  युवा मोर्चा यह कार्यक्रम हर विधानसभा में करती आ रही है लोरमी में यह कार्यक्रम 17 तारीख को मानस पंच में होना है कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है नव मतदाताओं से संपर्क कर या मोर्चा के अध्यक्ष संदीप सोनी तामेश्वर साहू ललित राजपूत श्रेय त्रिपाठी चंद्रमणि साहू दरबारी यादव विनोद यादव दीपक निर्मलकर इन सभी को नव मतदाताओं से संपर्क करने का दायित्व दिया गया था कार्यक्रम की देखरेख के लिए जिला महामंत्री माधव तिवारी और कोषाध्यक्ष घँशु राजपूत को दिया गया है नव मतदाताओं से  अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी विश्वास दुबे के द्वारा दिया गया।