सिचाई बन्धु के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने फीता काट कर आयुष्मान भव मेले का किया शुभारम्भ

सिचाई बन्धु के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने फीता काट कर आयुष्मान भव मेले का किया शुभारम्भ

टांडा क्षेत्र के गांव रामनगर लतीफपुर में आयुष्मान भव मेले में बैठे लोगों को संबोधित करते सिंचाई बंधु के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान साथ में चिकित्साधीक्षक डाक्टर सत्यपाल सिंह

सिचाई बन्धु के जिला उपाध्यक्ष ने आयुष्मान भव मेले का किया शुभारम्भ

टांडा, रामपुर। यूपी 

सीएचसी क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर लतीफ़पुर में स्वास्थ्य

विभाग के द्वारा आयुष्मान भव मेला का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि ज़िला उपाध्यक्ष सिचाई बन्धु राजकुमार चौहान   ने फ़ीता काटकर शुभारम्भ किया 

मुख्य अतिथि राजकुमार चौहान द्वारा अपने संबोधन में  कहा कि देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व बाली सरकार ने देश के हर गरीब मज़दूर शोषित वर्ग के नागरिकों ओर महिलाओं के  लिए आयुष्मान कार्ड बनवाकर निःशुल्क इलाज कराने का बेहतर काम किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिये अब आयुष्मान एप के ज़रिए घर बैठे कार्ड बना सकते है। महिलाओं की उच्च सदनों में भागीदारी के लिये महिला आरक्षण वंदन विल पास कर देश की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है। स्वास्थ्य लाभ के लिए साफ सफाई पर जोर दिया। 

इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा सत्यपाल सिंह ने भी स्वस्थ्य रहने के नियमों के साथ साथ मेले के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य प्रीतम सिंह, विक्की ठाकुर, डाक्टर, ग्राम

वासी उपस्थित रहें।