टांडा में जाम से निपटने को अधिकारी नहीं ले रहें दिलचस्पी

टांडा में मुख्य मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक संचालन से लग रहा जाम, लोग परेशान
टांडा, रामपुर। यूपी
जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र में दड़ियाल व मुरादाबाद ओर रामपुर मॉर्ग के अलावा मुख्य सदर बाजार मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक ओर अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या बढ़ती जा रहीं है। इस समस्या से क्षेत्रवासी बहुत परेशान है। जाम की समस्या से निजात दिलाने को तहसील प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहें। बल्कि औपचारिकता निभाई जा रहीं है।
भूसी से भरें ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली अथवा, अवैध खनन से भरे लोडेड परिवहन वाहन चलने से जाम की समस्या बढ़ती जा रहीं है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि मॉर्ग के किनारों पर दुकानों के आगे अधिक अतिक्रमण होने, मुख्य सदर बाजार में ओर दुकानों के आगे आड़े तिरछे वाहन कर दिए जाने से अतिक्रमण बढ़ रहा है। दुसरीं ओर मुख्य मॉर्ग के किनारों पर खड़े बेफिजूल खड़े बिजलीं के खम्बों से भी अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बन रहीं है। नगर पालिका अथवा पुलिस प्रशासन, उपजिलाधिकारी की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रहीं। कुछ दिन पूर्व उपजिलाधिकारी ने अभियान चलाया था लेकिन उसका असर खत्म हो जाने से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा मात्र खाना पूर्ति करने को अभियान चलाया जाता है। क्षेत्रवासियों ने मॉर्ग पर बढ़ते ट्रैफिक से रोज रोज के लगने बाले जाम से निजात दिलाने की जिलाधिकारी से मांग की है।