परिवर्तन यात्रा से बीजेपी की सत्ता की आस नहीं होगी पूरी - गुलाब

परिवर्तन यात्रा से बीजेपी की सत्ता की आस नहीं होगी पूरी - गुलाब

*विधायक कमरो ने किया 9 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन*

*मनेन्द्रगढ़।* भूपेश सरकार ने क्षेत्र को अनुमान से अधिक बुनियादी

जरूरतों से जुड़ी

विकास कार्यों की सौगात दी है। अब प्रदेश में दोबारा कांग्रेस को जन

आशीर्वाद देने की जिम्मेदारी

जनता की है। आज बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने

परिवर्तन यात्रा

निकाल रही है, लेकिन उनकी सत्ता की आस कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक

गुलाब कमरो ने सोमवार को शासन की योजनाओं के तहत भरतपुर-सोनहत विधानसभा

क्षेत्र के 1

दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में 9 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास

कार्यों डामरीकरण,

सांस्कृतिक शेड, सामुदायिक भवन, पुलिया और सीसी निर्माण कार्यों के भूमि

पूजन के दौरान

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने ग्राम पंचायत डोमनापारा के

ठिहाई पारा में

विधायक मद से डेढ़ लाख की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण, डोमनापारा में

ही मनरेगा मद से

11 लाख 68 हजार की लागत से नर्सरी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण, ग्राम

पंचायत खैरबना

के ग्राम बरकेला में मुख्यमंत्री समग्र योजना से पुलिया निर्माण 8 लाख,

गुलाबखंड पारा में 300

मीटर सीसी रोड 7.80 लाख, ग्राम पंचायत कोथारी स्थित झोरगी नाला में

पुलिया निर्माण 5 लाख,

ग्राम पंचायत सिरियाखोह के हरिजनपारा में सीसी रोड 5.20 लाख, चिरईपानी

में देवशरण घर से

बांगा घर की ओर सीसी रोड 5.20 लाख, मुख्तियारपारा में मेन रोड चेरवा पारा

में सीसी रोड 5.20

लाख, मुख्तियारपारा में ही विधायक मद से ग्राम सलका भाटाबारी में

सांस्कृतिक शेड निर्माण 1.50

लाख, ग्राम पंचायत हर्रा में मनरेगा मद से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य

चुक्तिपानी 20 लाख,

बरबसपुर में मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत भवानी घाट की ओर एवं खेड्डरी

पारा में सीसी रोड

अलग-अलग 5.20 लाख, उजियारपुर में सामुदायिक भवन 6.50 लाख, लक्ष्मण घर के पास 200

मीटर सीसी रोड 5.20 लाख, उजियारपुर राधारमननगर तक डामरीकरण 774 लाख, सोनवर्षा में

वार्ड क्र. 8 बगीचा पारा में पुलिया निर्माण 5 लाख, लोहारी के मझरीपारा

में सीसी रोड 7.80

लाख, साहू समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख, मोरगा के

हरिजनपारा मोहल्ला में

सीसी रोड 5.20 लाख एवं ग्राम पंचायत सरभोका में मुख्यमंत्री समग्र योजना

के तहत पुलिया

निर्माण हेतु 6 लाख कुल 9 करोड़ 1 लाख 18 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन

किया। विकास कार्यों के भूमि पूजन के साथ विधायक कमरो ने सघन जनसंपर्क कर शासन की

जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों एवं

जनप्रतिनधियों के साथ बैठक

कर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों और उससे मिल रहे

लाभ की विस्तार से

जानकारी ली साथ ही विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीण जनों की

समस्याएं भी सुनीं और

उनकी मांग पर कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान जनपद

उपाध्यक्ष राजेश

साहू, जनपद सदस्य कृष्णा सिंह, नानकुंवर सिंह, आरती सिंह उइके एवं बृजमोहन साहू तथा

सरपंच भवन सिंह, सुनीता सिंह, सोहन श्याम, फूलमती उइके, मानमती, अजय

सिंह, श्याम सिंह

खैरवार, सावन कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, जगरनाथ पंडो, कदम कुंवर एवं

उपेंद्र मरकाम

सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।