लाखों के चोरी के सामान के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार एस.ई.सी.एल के सुने शासकीय क्वार्टर में घुसकर दिए थे चोरी को अंजाम

लाखों के चोरी के सामान के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार एस.ई.सी.एल के सुने शासकीय क्वार्टर में घुसकर दिए थे चोरी को अंजाम

अप.क्र.- 160/2023

धारा 457, 380 भा.द.दि. 411

गिरफ्तार आरोपीगण का नाम :-

(1) मुराली आलम उर्फ गुडडू पिता मैनुद्दीन मोहम्मद अंसारी उम्र वर्ष निवासी निवासी हरियरगंज थाना कुटुम्बा झारखण्ड हा.मु. अम्बिकापुर नवागढ़ मोहल्ला जिला अम्बिकापुर सरगुजा (छ.ग.)

(2) आकाश पिता जगदीश बखला उम्र 20 वर्ष निवासी कटकोना मस्जिद मोहल्ला थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.)

(3) अपचारी बालक निवासी कटकोना थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.)

फरार आरोपी:-

ऋषि रावतिया पिता वशिष्ठ निवासी ग्राम कटकोना थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.)

चोरी गयी सम्पत्ति:-

(1) 01 नग सोने का चैन कीमती 85000 रू.

(2) कान का झुमका 15000 रू.

(3) सोने का लॉकेट 01 नग 12000 रू.

(4) सोने का किल 1500 रू.

(5) चांदी का चैन 01 नग 4500 रू.

(6) सोने का लॉकेट बजरंग बली का 01 नग 12000 रु. नगदी रकम 20000 रू. कुल जुमला रकम 1,50,000 रु.

जप्त सामग्री:-

प्रकरण में चोरी गये 01 नग सोने की चैन कीमती 85000 रू. कान का झुमका कीमती 15000 रू., नगदी रकम 20,000 रू., 01 नंग, आरोपी की स्कूटी कीमती 30,000 रू. जुमला 1,60,000 रू.

थाना पटना 

दिनांक 20.05.2023 को प्रार्थिया पार्वती पति स्व0 जदुनाथ थाना पटना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह दिनांक 19.05. 2023 को डियूटी से वापस अपने क्वार्टर ग्राम कटकोना आने के बाद शाम के 04:00 बजे अपने घर सूरजपुर मानपुर चली गई थी दिनाँक 20.05.2023 को सुबह 07:00 बजे वापस अपने क्वार्टर आकर देखी तो अपने क्वार्टर में लगा ताला को किसी अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर घर अन्दर घुसकर आलमारी के तिजोरी में रखा सोने का चैन, कान का झुमका, सोने का लॉकेट, सोने का किल, चांदी का चैन, सोने का बजरंग बली का लॉकेट, और नगदी रकम 20000 रू. कुल जुमला 1,50,000 रू. को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की लिखित रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर चोरी गये मशरूका व अज्ञात आरोपी की पता साजी " पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोरिया त्रिलोक बंसल जी के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के मार्ग दर्शन में की जा रही थी, इसी दौरान हैसियत से अधिक खर्च कर उड़ा रहे ग्राम कटकोना निवासी आकाश, एवं अपचारी बालक को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक 19.05.2023 को प्रार्थिया पार्वती के मकान में ताला लगा देखकर फरार आरोपी ऋषि रावतिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी के सामग्री अम्बिकापुर निवासी मुराली आलम उर्फ गुडडू जो कि पुराना टायर आस पास के गांव से फेरी कर खरीदता था से जान पहचान होने पर 18,000 रू. में बिकी कर दिया गया था एवं बिक्री की रकम आपस में बांट ली गई थी जिसमें से ऋषि द्वारा अपचारी बालक को 5,000 रू. और आकाश को 7,000 रू. दिया गया था बताने पर खरीदार मुरशली आलम उर्फ गुड्डू को अम्बिकापुर से अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर खरीदे गये सोने की चैन, टॉप्स, नगदी रकम 20,000 रू. बरामद कराये जाने पर आरोपी से जप्त किया गया। फरार आरोपी ऋषि की तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी विनोद पासवान, आर. अजीत राजवाडे, थाना पटना से प्र.आर. बृजेश कुमार सिंह, आर. संदीप साय एवं आर उज्जैन पुरी की विशेष भूमिका रही।