विधायक हो तो ऐसा - विधायक खुद रहते हैं पीएम आवास में लेकिन क्षेत्र में है चौमुखी विकास

चंद्रपुर :- नेताओं के द्वारा वादे और घोषणाओं की बौछार करना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन जब वादे और घोषणा धरातल पर अमल न हो तब जनता उन नेताओं के खिलाफ हो जाते हैं ।लेकिन जब नेता जो वादे और घोषणा पर अमल करते हुए उन्हें धरातल पर लाये तो जनता भी सिरमौर बना देती है और वह जनता के लिए केवल नेता ही नहीं बल्कि जननायक बन जाते हैं , ठीक ऐसा ही एक विधायक छत्तीसगढ़ में भी है जो अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज के साथ-साथ जनता की मुद्दों और हित के लिए अपने सरकार से भी लड़ जाते हैं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव वैसे तो रामकुमार यादव छत्तीसगढ़ में किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि विधायक बनने से पहले और विधायक बनने के बाद भी रामकुमार यादव के व्यक्तित्व में जरा भी बदलाव नहीं आया पहले भी जैसे साधारण थे विधायक बनने के बाद भी वैसे ही साधारण है , उनके सरल सहज व्यक्तित्व के कारण आज चंद्रपुर की जनता ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
क्षेत्र में विकास कार्यों की बौछार
पीते कई दशक से चंद्रपुर क्षेत्र में जिन मुद्दों की मांग थी या यूं कहें जिसे लोगों को बरसों से इंतजार था उन मांगों को रामकुमार यादव के 5 साल के कार्यकाल में रामकुमार यादव ने पूरा कर दिखाया चंद्रपुर विधानसभा के लिए राम कुमार यादव के प्रयास को अगर भगीरथ प्रयास कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । सड़क अस्पताल स्कूल कॉलेज समेत कई सांस्कृतिक भवन सामुदायिक भवन सामाजिक भवन सुमित कई विभागीय कार्यालय भी खुले जिसकी मांग एक लंबे अरसे से लोगों को थी। वही विधायक रामकुमार यादव का कहना है कि उनके कार्यकाल के दौरान 2 वर्ष कोरोना काल था यही वजह है कि कुछ कार्य बाकी है जो आगामी दिनों में वह भी पूरा हो जाएगा चंद्रपुर की जनता उनके साथ दें तो आगामी दिनों में चंद्रपुर विधानसभा में और चौमुखी विकास होगा।
कोरोना काल में बने थे गरीबों के लिए मसीहा
कोरोना काल का वह दौर जिसे कोई नहीं भूल सकता जब लोग अपने घर में बंद कमरे के अंदर रहते थे अधिकतर जनप्रतिनिधि भी जनता से दूर होकर अपने घर पर रहते थे लेकिन रामकुमार यादव कोरोना काल के दौरान भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों को जरूर की सामग्री स्वयं पहुंचाते नजर आए थे । कोरोना काल के दौरान अपनी समर्थकों की एक टीम के साथ वे लोगों की भी मदद करते रहे। उनका मानना था कि चंद्रपुर की जनता उनका परिवार है और वह दुख की घड़ी में अपने परिवार को कैसे छोड़ सकते हैं।
खुद रहते हैं पीएम आवास में लेकिन क्षेत्र में है चौमुखी विकास
आपको बता दें कि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव देश के गरीब विधायकों में से एक हैं स्वयं पीएम आवास में रहते हैं लेकिन क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी। बीते कई दशकों की बात की जाए तो इस बार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा विकास कार्य देखने को मिला।
बच्चों युवाओं के लिए प्यारें हैं रामकुमार भैया तो बुजुर्गों के बड़ा बेटा
रामकुमार यादव ने जिस प्रकार से क्षेत्र में विकास कार्यों की बौछार की तो वहीं दूसरी ओर हर वर्ग को खुश करने के लिए बीते 5 वर्ष में उनके हर दुख सुख में साथ रहे । क्षेत्र वासियों को पूरी ले जाना वृंदावन ले जाना अपने साथ हवाई यात्रा करना तो वहीं दूसरी ओर 10 वीं 12वीं के टॉपर को शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिल्ली ले जाना उन्हें हवाई यात्रा करना। चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग रामकुमार यादव उनके साथ ऐसे घुल मिल जाते हैं जैसे मानो कोई उनका अपना हो ।
निमंत्रण हो वहां पहुंचना अनिवार्य
आपने देखा होगा कि विधायक मंत्री को अगर आप अपने घर के कार्यक्रम में आमंत्रित करें तो वह बहुत कम ही पहुंच पाते हैं लेकिन रामकुमार यादव ठीक इसके विपरीत हैं अगर उन्हें कोई उनके घर के कोई भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें तो वह जरूर पहुंचते हैं उनकी कोशिश होती है कि वह भले ही थोड़ी देर के लिए पहुंचे मगर वह अपनी उपस्थिति जरूर देते हैं उनका कहना है कि चंद्रपुर की जनता उनका परिवार और अपने परिवार के हर सुख-दुख में पहुंचना एक बेटे की जिम्मेदारी होती है और यह फर्ज मैं निभा रहा हूं क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना बड़ा बेटा माना है तो मैं उनकी उम्मीदों पर खरा जरूर उतरूंगा।