राम ने शिव धनुष को तोड़ दिया, चारों ओर हुई राम की जय जय कार
टांडा में आयोजित रामलीला का मंचन करते कलाकार
राम ने शिव धनुष को तोड़ दिया, चारों ओर हुई राम की जय जय कार
टांडा, रामपुर
रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया है।
रामलीला मंचन के दौरान श्री राम द्वारा धनुष के तोड़ते ही जय जयराम जे नारे लगने लगे।
श्री सनातन धर्म धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रहीं रामलीला मंचन के दौरान आदर्श श्री रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया। मंचन में दिखाया गया कि राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए स्वयंवर का आयोजन किया जिसमें विभिन्न देशों के राजा सम्मिलित हुए। कोई भी राजा धनुष को तोड़ नहीं सका, राम द्वारा प्रत्यंचा खींचते ही धनुष टूट गया। चारों ओर राम की जय जय कार होने लगी। तेज हवाओं के बाद भी दर्शक रामलीला मंचन देखते रहें। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजेंदर सैनी, आशीष वर्मा, प्रेम सिंह आचार्य, रूप किशोर, नन्दराम आदि मौजूद रहें।