चार सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शाने बहार ओर बालिका वर्ग में मिस्बाह ने मारी बाजी

चार सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शाने बहार ओर बालिका वर्ग में मिस्बाह ने मारी बाजी
चार सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शाने बहार ओर बालिका वर्ग में मिस्बाह ने मारी बाजी

टांडा नगर पालिका के मंसब अली स्पोर्ट्स स्टडियम में खेल का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करते उपजिलाधिकारी अरुण कुमार व नपा अध्यक्ष साहिबा सरफराज

खेल प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खुशी की मुद्रा में मेघावी छात्राएं साथ में खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह व अध्यापक गण

 टांडा में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

चार सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शाने बहार ओर बालिका वर्ग में मिस्बाह ने मारी बाजी

 टांडा, रामपुर। कैलाश सिंह

नगर पालिका के मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उपजिलाधिकारी अरुण कुमार और नगरपालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज ओर खंड़ शिक्षा अधिकारी विजय सिंह द्वारा किया गया। चार सौ मीटर की दौड़ में कंपोजिट विद्यालय टाहकला के छात्र शाने बाहर ने बाजी मारी।

गुरुवार को नपा के मंसब अली  स्पोर्ट्स स्टडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ कंपोजिट विद्यालय कन्या टांडा की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना से शुरू किया गया एवं स्वागत गीत कंपोजिट विद्यालय भुवरा की छत्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। बालक व्यक्तित्व वर्ग में अब्दुल रहमान, बालिका व्यक्तित्व वर्ग में मिस्बाह प्राथमिक विद्यालय जहांगीर पुर चैंपियन शिप विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में पचास मीटर की दौड़ में  बालिका वर्ग में आलिया प्रथम, आरीदा द्वितीय। वहीं बालक वर्ग में  अब्दुल रहमान प्रथम, आदित्य द्वितीय रहा। सौ मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में मिस्बाह प्रथम, आरीदा द्वितीय, बालक वर्ग में अब्दुल रहमान प्रथम उवैश आलम द्वितीय स्थान पर रहें। बालिका वर्ग दोसौ मीटर की दौड़ में आलिया प्रथम, मानवी द्वितीय, बालक वर्ग में अब्दुल रहमान प्रथम, सानीव द्वितीय। चार सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग मिस्बाह प्रथम, आरीदा द्वितीय बालक वर्ग में शाने बहार प्रथम, शाने आलम ने द्वितीय स्थान पाया। लंबी कूद में बालिका वर्ग मिस्बाह प्रथम, निशा द्वितीय बालक वर्ग में सानीव प्रथम, सारिक नूर द्वितीय। खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में चंदूपुरा न्याय पंचायत विजेता, शादी नगर उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर विजेता, कंपोजिट विद्यालय धनुपुरा उपविजेता रहा। 

कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग  प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर विजेता योग में उच्च प्राथमिक विद्यालय पसियापुर विजेता पॉइंट में उच्च प्राथमिक विद्यालय हर नगला विजेता जिमनास्टिक में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भोबरा विजेता कुश्ती में उच्च प्राथमिक विद्यालय जलपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लखीमपुर विजेता रहा तैराकी में बालक वर्ग में निक्की प्रथम बालिका वर्ग में नेहा कंपो विद्यालय पदमपुर विजेता रहा सुलेख प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय दड़ियाल की छात्रा हुमैरा प्रथम, कंपोजिट विद्यालय लाडपुर बीबी की छात्रा निदा बी द्वितीय स्थान पर रही। खेल प्रतियोगिता के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज पति सरफराज आलम, भाजपा नेता लाला मक़सूद, योगेश कुमार सैनी, रोहित साइज, पप्पन सक्सेना, नगर पालिका सभासद पति अकील राणा, मतीन, भूरा, मसरूर, अध्यापकों में मोहम्मद तनवीर, डॉक्टर राजवीर, मोहम्मद सईद सागर, मुस्तफा अली, नफासत अली, अब्दुल रऊफ, डॉक्टर असद रहमानी, सईदुज्जफर रहमानी आदि मौजूद रहें। इस कार्यक्रम का संचालन मास्टर नफासत अली ने किया