टांडा में बाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

टांडा में बाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
टांडा में बाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

टांडा में निकाली गई बाल्मीकि शोभा यात्रा के दृश्य

टांडा में बाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई, जगह जगह फूलों से हुआ स्वागत

टांडा। रामपुर

रामायण रचयिता महर्षि भगवान बाल्मीकि जयंती के अवसर पर भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज की ओर से नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। 

भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के तत्वाधान में शनिवार को निकाली गई शोभायात्रा में सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही।  झांकियों को देखने के लिए नगर व क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उमड़ रहें थे धार्मिक गीत संगीत की धुन पर बाल्मीकि समाज अन्य वर्ग के लोग थिरक रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे महर्षि बाल्मीकि, अखाड़ा, देश भक्ति को दर्शाती, संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव राम जी आंबेडकर की झांकी सबसे अधिक आकर्षक का केंद्र बनी रही। बाल्मिकी जयंती के  अवसर पर शनिवार को नगर में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की ओर से महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा दड़ियाल मार्ग विश्वनाथ मढई मंदिर से शुरू हुई जो नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने, बांसमंडी, जिला सहकारी बैंक के सामने, सर्राफा मार्केट, रामपुर तिराहा, थाना टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम बादली हनुमान मंदिर तक पहुंची। उसके बाद शोभायात्रा वापस होते हुए नगर के मोहल्ला, भबबलपुरी, बाल्मीकि मंदिर पर आकर समाप्त हुई।  शोभायात्रा में सबसे आगे बाल्मीकि का डोला, लव कुश, राम, लक्ष्मण, हनुमान सभी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं । देशभक्ति गीतों में संगीत की धुन पर शोभायात्रा में मौजूद लोग थिरक रहे थे। शोभायात्रा के दौरान बाजार में भारी भीड़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा में भारी पुलिस बल में कोतवाली निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचोरी मौजूद रहें।

 शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने दोनों और के आने-जाने वाहनों को धीरे-धीरे करके निकाला। बड़े वाहनों को रोक दिया था।  

   शोभा यात्रा में ईओ नगर पालिका पुनीत कुमार ने वाल्मीकी के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। नगरपालिका अध्यक्ष पति सरफराज आलम ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया । इस दौरान  सुदेश वाल्मीकि, संजय चौधरी, अंकित कुमार, शुभम रोहतास, आशु, अमन, वासु, गुड्डू, अनूप, मोहित, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजकुमार सक्सेना, भाजपा नेता योगेश कुमार सैनी, करण सैनी सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।