रामपुर की टांडा कोतवाली पुलिस ने दो किलों तीन सौ ग्राम चरस सहित तीन किये गिरफ्तार, चालान

पुलिस ने दो किलों तीन सौ ग्राम चरस सहित तीन किये गिरफ्तार, चालान
टांडा, रामपुर
जनपद रामपुर की टांडा कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार अलग अलग स्थानों से चार लोगों को दो किलों तीन सौ ग्राम चरस व चाकू सहित गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस चैकिंग कर रहीं इसी दौरान पुलिस ने थाना अजीमनगर के गांव खिजरपुर निवासी गुलफाम, दिलावर ओर गांव तोड़ीपुर निवासी नदीम, गांव रेंका नंगला निवासी मेहंदी हसन सहित चारों को चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक चाकू व दो किलों चरस बरामद हुई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान की कार्रवाई की है।