टांडा में जी आई सी के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

टांडा में जी आई सी के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
टांडा में जी आई सी के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

टांडा में छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली दिया संदेश

टांडा, रामपुर।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारम्भ राजकीय इण्टर कालेज टाण्डा के प्रांगण से नायब तहसीलदार अमित कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

मतदाता जागरूकता रैली प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार राजकीय इण्टर कालेज टाण्डा के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कालिज प्रांगण में समाप्त हुई। समापन पर प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सम्बंधित करते हुए बताया कि 01-01-2024 को जो भी छात्र छात्रा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन सभी को अपना पंजीकरण मतदाता सूची में आवश्य कराना है और अपना वोटर आई०डी० कार्ड बनवाना है यह जानकारी सभी छात्र छात्रा अपने गली मोहल्ले गांव में प्रसारित करें ताकि कोई भी व्यक्ति बोट बनवाने से वंचित न रह सके। रैली मे राजकीय इण्टर कालिज टाण्डा के अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर राजकीय इण्टर कालेज बादली टाण्डा एवं चन्द्रमुखी बालिका इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मतदाता रैली में सहायक अध्यापक श्री शादाब अजीम श्री संतोष कुमार व अरुण कुमार, आकाश, अनिकेत एवं समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।