टांडा क्षेत्र में अशांति फैलाने बाले शरारती तत्वों व असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह, बख्शा नहीं जायेगा

टांडा क्षेत्र में अशांति फैलाने बाले शरारती तत्वों व असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह, बख्शा नहीं जायेगा
टांडा क्षेत्र में अशांति फैलाने बाले शरारती तत्वों व असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह, बख्शा नहीं जायेगा

टांडा कोतवाली परिसर में नगर सहित क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों, धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक को संबोधित करते प्रभारी निरीक्षक सुरेंदर सिंह पचौरी

 टांडा क्षेत्र में अशांति फैलाने बाले शरारती तत्वों व असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह, बख्शा नहीं जायेगा

टांडा, रामपुर यूपी।

आम नागरिक की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता में शामिल है। क्षेत्र में अशांति फैलाने बाले शरारती तत्वों, अ सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है। क्षेत्र में कोई अपराध न पनपे इसी को लेकर नगर सहित क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर बैठक में सहयोग की अपील की है। 

     उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की कोतवाली टांडा परिसर में रविवार को आयोजित हुई संभ्रांत लोगों की बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचोरी ने कहा कि वह आम नागरिक, व्यापारी की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण उनकी उनकी पहली प्राथमिकता है कहा कि दुधारू पशु के साथ ही गोवंशीय पशु का बध करने बालों पर कठोर कार्रवाई की जॉयेगी। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।, कहा कि झूठी शिकायत करने बालों पर शिकंजा कसा जाएगा, साइबर अपराध के सम्बंध में बताया कि बैंक के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति को इसकी डिटेल न दे, बिजलीं मीटर रीडर की रीडिंग लेने से विभागीय कर्मचारी को न रोके, नगर में हो रहें अवैध अतिक्रमण को हटबाने में सहयोग करें, क्योंकि हादसे बढ़ रहे है। सभी संभ्रांत व्यक्ति, व्यापार मंडल, नगर पालिका अध्यक्ष इस समस्या का हल निकाले, अन्यथा प्रशासन को कार्रवाई पड़ेगी। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं होने दिया जायेगा, ओर न ही इसका निर्माण होने दिया जाएगा। यातायात माह चल रहा है बिना हेलमेट ओर बिना सीट बल्ड के वाहनों को नहीं चलाये, इसका प्रयोग जीवन के लिए लाभकारी है। इसके साथ ही नगर पालिका व नगर के सभी संभ्रांत लोगों के अपील की है कि सभी अपने संस्थानों, नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे निर्दोष बीच सकें व दोषी लोगों के साथ ही अपराधियों की पकड़ हो सकें।  इन्होंने स्पष्ट कहा कि दुधारू पशु हो या गोवंशीय पशु के बध करने बाले लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जॉयेगी। इसके अलावा सीओ ओंकार नाथ शर्मा व उपजिलाधिकारी ने भी नगर व क्षेत्र के लोगों से अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने बाले लोगों पर  कठोर कार्रवाई होगी। सभी पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। और बिना संकोच किये कोतवाली व तहसील में आकर  सच्ची घटनाओं की शिकायत करें । उस पर अमल, कार्रवाई  होगी। बैठक में हाजी समद, राजकुमार चौहान, अकील अहमद,राधेश्याम काम्बोज, मौलवी खालिद ने अपने विचार रखते हुए कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचोरी के अच्छे कार्यकाल की सराहना की। बैठक में सरफराज आलम,मौलवी जलीस, मौलवी लियाकत, हाफिज जलीस, केशब मुनि महाराज, अतर सिंह, चतर सिंह, हाजी जमील, आशीष वर्मा, खुर्शीद अहमद, हाजी अलीम सहित नगर व क्षेत्र बड़ी संख्या में जिम्मेदार, ग्राम प्रधान, सभासद, ग्राम प्रहरी मौजूद रहें।