टांडा तहसील में दुर्घटना सहायता योजना के तहत लोगों को चैक देते अपर जिलाधिकारी हेम सिंह

टांडा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 27 लोगों को दुर्घटना सहायता योजना के चेक देते एडीएम हेम सिंह, साथ में एसडीएम टांडा
टांडा मंडी समिति की ओर से जारी चेक एडीएम ने 27 लोगों को दिए
टांडा, रामपुर यूपी
मुख्यमंत्री खेत खलिहान, अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत तहसील के सभागार हाल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि मंडी समिति टांडा की ओर से जारी सत्ताईस चेकों के माध्यम से एक लाख पिचासी हजार तीन सौ अट्ठाइस रुपये के चेक एडीएम हेम सिंह द्वारा पीड़ितों को दिए गए है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंत में सत्ताईस लोगों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान, अग्निकांड, दुर्घटना सहायता योजना के तहत गांव पिपलिया जट निवासी रफीक अहमद, अनवार हुसैन, जुल्फिकार अली, इरफान अली, रहमत अली, मोहम्मद इशाक, यूसुफ सहित सत्ताईस लोगों को एडीएम वित्त एवं राजस्व हेम सिंह द्वारा तहसील सभागार हाल में दिए गए। इस दौरान एडीएम हेम सिंह, एसडीएम डाक्टर अभिनीत कुमार, तहसीलदार नरेंद्र कुमार मंडी समिति के सचिव एस सी सक्सेना, अमित सक्सेना, लिपिक हर्षवर्धन राज आदि मौजूद रहें।