छत्तीसगढ़ में रेत और कोल के अवैध उत्खनन पर बोले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल...

ब्रेकिंग
मनेन्द्रगढ़ - छत्तीसगढ़ में रेत और कोल के अवैध उत्खनन पर बोले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल।
मनेंद्रगढ़ स्थित हसदेव इन होटल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिया बयान।
एक बार नहीं हमने अनेक बार विधानसभा में इस ओर ध्यान आकर्षित किया।
सदन में भी हमने इस बात को रखा प्रमुखता से।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोल माफिया,रेत माफिया,शराब माफिया, जमीन माफिया ये सारी चीजें भूपेश की सरकार में खुलेआम हो रही है संचालित।
ईडी ने अपने प्रेस नोट में कहा 25 रु टन कोल में लिया जा रहा कमीशन।
अभी ई डी का छापा पड़ रहा है अधिकारियों के यहाँ।
100 करोड,डेढ़ सौ करोड़ दो 200 करोड़ रुपए प्राप्त हो रहे हैं ये कहां से आ रहे हैं।
अवैध कारोबार के कारण छत्तीसगढ़ में नित नए किस्म के अपराध हो रहे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आज मनेंद्रगढ़ के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान होटल हसदेव इन में पत्रकारों से चर्चा की. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोयला, शराब और रेत का अवैध कारोबार पूरे चरम पर है. कांग्रेस के लोग कोयले में जमकर कमीशन खा रहे हैं.ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए नगदी बरामद हो रही है.प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार किसी से छुपा नहीं है.वहीं आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिना किसी तैयारी के आरक्षण विधेयक पेश करना मुख्यमंत्री की हड़बड़ी को दिखाता है.भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव में लाभ उठाने के लिए कांग्रेस ने आरक्षण बिल प्रस्तुत कर दिया लेकिन नियमानुसार पहले उन्हें पहले फुल रिपोर्ट डाटा आयोग को प्रस्तुत करनी चाहिए.अब अपनी गलती का ठीकरा मुख्य मंत्री भाजपा पर फोड़ना चाह रहे हैं.और राज्यपाल पर भी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं,जबकि राज्यपाल का अपना विवेकाधिकार होता है.इसलिए मुख्यमंत्री को मर्यादा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए. इस अवसर पर अनुराग सिंह देव पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, मंडल महामंत्री रामचरित दिवेदी नगर पंचायत नई ले दरी अध्यक्ष सरोज यादव अंकुर जैन समेत अन्य कार्यकर्ता काफी पंचायत मौजूद रहे।
ब्रेकिंग
मनेंद्रगढ़-आरक्षण के मुद्दे पर बोले छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल।
भूपेश बघेल की सरकार ने बिना तैयारी के जल्दबाजी में पेश किया आरक्षण विधेयक।
मुख्यमंत्री को मर्यादा में रहकर करनी चाहिए बयान बाजी।
राज्यपाल का होता है अपना विवेकाधिकार।
उनके विधि सम्मत कार्य करने के होते हैं अपने तरीके।
भाजपा करती है आरक्षण का समर्थन लेकिन मुख्यमंत्री बिना डाटा आयोग की रिपोर्ट के ले आए प्रस्ताव।
मनेन्द्रगढ़ जिले के जनकपुर में एक दिवसीय प्रवास पर हैं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल।