मौसम के मिजाज रहेंगे ऊपर नीचे बारिश के नहीं है आसार
कोरिया/कड़ाके की ठंड में हो रहा है उतार चढ़ाव, 11 जनवरी को 9 डिग्री होगा तो 12 जनवरी से 14 जनवरी तक परा बढ़कर 12 डिग्री पर होगा ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, पर 15 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड होगी पारा गिरकर 9 डिग्री, 16 जनवरी को 6 डिग्री पर होगा। इस वर्ष अभी तक ठंड में बारिश नही हुई है और न अभी तक इसके आसार है।