जिला प्रशासन के पहल से तातापानी महोत्सव में दिखेगा स्वच्छता भारत मिशन का प्लास्टिक बैंक

बलरामपुर/तातापानी महोत्सव में इस बार जिला प्रशासन बलरामपुर के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की कोनसेप्ट से जिला प्रशासन के द्वारा प्लास्टिक मुक्त तातापानी महोत्सव मनाने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है जो कि बाहर से आने वाले लोगों को आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव 2023 की तैयारी को लेकर काफी सर्जक दिख रहा है जिला प्रशासन की तरफ से इस बार तातापानी महोत्सव को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु प्लास्टिक बैंक के प्रति जागरूकता अभियान, जिला प्रशासन की पहल से प्लास्टिक कचरा मुक्त होगा तातापानी तातापानी महोत्सव के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की झलकियां भी दिखाई देने वाली है परिसर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु और पर्यटक भी स्वच्छता अभियान को गंभीरता से ले रहे हैं. और प्रशासन की इस अभियान में सभी साथ दे रहे हैं
जिला प्रशासन की पहल तातापानी बलरामपुर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है तातापानी महोत्सव के दौरान इस वर्ष करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. यहां की साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक बैंक चलाया जा रहा है. ऐसे तातापानी महोत्सव में आए हुए लोगो से तातापानी मेला परिसद को गंदगी करने से बचें ताकी तातापानी मेला परिषद साफ सुथरा रहे
श्रद्धालुओं में दिख रहा असर
तातापानी मंदिर परिसर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के साथ ही मंदिर परिसर और उसके आसपास सफाई व्यवस्था बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का असर यहां प्रतिदिन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर दिखाई दे रहा है लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.
मंदिर परिसर में रखा गया है प्लास्टिक कचरा बॉक्स
बलरामपुर जिला प्रशासन के तरफ से तातापानी शिव मंदिर परिसर में प्लास्टिक कचरा को फेंकने के लिए कचरा बॉक्स भी रखा गया है जिससे की मंदिर परिसर में स्वच्छता बनी रहे और एकत्रित कचरे का उचित निपटारा किया जा सके.
मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान की वॉल पेंटिंग
बलरामपुर जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर तातापानी मंदिर परिसर के चारों तरफ वॉल पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता अभियान से संबंधित स्लोगन लिखवाया गया है जिससे की यहां तातापानी महोत्सव के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में जागरूकता का भाव दिखाई देगा.