27 जनवरी को प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा कोरिया जिले में हो रहीं तैयारियां

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा का छठवां संस्करण 27 जनवरी को आयोजित होगा। परीक्षा की तैयारी कैसे करें विद्यार्थी, तनावमुक्त वातावरण कैसे बनाएं, सहित विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे।इस मौके पर पूरे देश के बच्चे प्रधानमंत्री जी से सीधे जुड़ेंगे।
कोरिया जिले में परीक्षा पे चर्चा के लिए समिति का गठन किया गया है। जो विद्यार्थियों से संपर्क स्थापित करेगी और टीवी, प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को जोड़ने का कार्य करेगी।
*19 को होगी आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा* जिला एवं मंडल स्तर पर गठित समिति भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल की देखरेख में 19 जनवरी को आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन कर रही है। जिसके लिए 16-17-18 जनवरी को विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा।
इस कार्य के लिए समिति के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों से सम्पर्क स्थापित किया गया है।