टांडा में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
टांडा में प्रशासन का सख्त एक्शन मूड हटबाया अतिक्रमण, 39 से वसूला जुर्माना
टांडा, रामपुर। यूपी
जनपद रामपुर की तहसील टांडा में जाम से निजात पाने को लेकर नगरपालिका की टीम ने सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अवैध रूप से दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रहें उनतालीस दुकानदारों, फड़ स्वामियों से सोलह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।इओ द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि अतिक्रमण करने पर वैधानिक कार्रवाई की जॉयेगी। यह अभियान जारी रहेगा।
सोमवार को नगर पालिका की टीम ने उपजिलाधिकारी डाक्टर अभिनीत कुमार के नेतृत्व में इओ पुनीत कुमार को साथ लेकर जोरदार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान को चलाये जाने से पूर्व नगरपालिका प्रशासन की ओर से सोमवार को सुवह दस बजे ऐलान करा दिया था। जिसके कारण दुकानदारों ने अभियान चलने से पूर्व ही सड़क के किनारें व दुकानों के आगे रखे सामान को स्वयं ही हटा लिया था। इसके बाद अपराह्न के समय भारी पुलिस बल के बीच उपजिलाधिकारी डाक्टर अभिनीत कुमार व इओ पुनीत कुमार ने मुख्य सदर बाजार के दोनों किनारों व दुकान के आगे हो रहें अतिक्रमण को हटबाया, यहां तक कि खम्बों पर अवैध रूप से लगे होडिंग्स, बैनरों को भी उतरवा लिया। दड़ियाल मॉर्ग के अलावा रामपुर मार्ग से भी अतिक्रमण हटबाया, विरोध कर रहें दुकानदारों को पुलिस ने पकड़कर थाने में ले जाकर बैठाया। हालांकि सोमवार को चले अतिक्रमण हटाओ अभियान का कोई खास विरोध नहीं हुआ, व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी भी इस अभियान के सामने नहीं आये, क्योंकि, व्यापार मंडल से जुड़े लोगों की दुकान के आगे का भी अतिक्रमण हटवाया गया। इसलिए वह विरोध नहीं कर सकें तथा कुछ ने स्वयं हटा लिया। इस अभियान के चलने से मुख्य सदर बाजार में अधिक भीड़ के चलते यातायात भी बाधित हुआ। इस अभियान के अंतर्गत उनतालीस अतिक्रमण कारियों से सोलह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान इओ नगर पालिका पुनीत कुमार, एसडीएम डाक्टर अभिनीत कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही, धनीराम, शुभम व पालिका की टीम मौजूद रहीं।
,,,,,,,इओ नगर पालिका पुनीत कुमार ने अपने संदेश में कहा कि कोई भी दुकानदार व फड़ स्वामी अवैध अतिक्रमण न करें। ऐसी स्थिति में जुर्माना वसूलने के साथ वैधानिक कार्रवाई की जॉयेगी। ओर सख्त लहजे में कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
,,,,,,,दुकानदारो का कहना था कि अतिक्रमण बिजलीं के खम्बे कर रहें है लोग इन्हीं का सहारा लेकर खड़े हो जाते है। दूसरा नगर पालिका को दोनों साइड चिन्हित करके ऐसी हदबंदी की जाय जिससे अतिक्रमण न हो सके, इसका उलंघन करने पर कार्रवाई की जाय।