महानगरों के जैसे ही अंबिकापुर शहर में हाईटेक तकनीक से निगरानी शुरू शहर के विभिन्न जगहों पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा पूरे शहर में कंट्रोल रूम से होगी निगरानी प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक अशोक जुनेजा ने इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

सरगुजा/प्रदेश के रायपुर व दुर्ग जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब अम्बिकापुर में भी उच्च तकनीक के प्रयोग से पूरे शहर की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सरगुज़ा रेंज के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसीटीवी कैमरे की जद में पूरा शहर होगा और इनका नियंत्रण कंट्रोल रुम से होगी। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अपराध नियंत्रण, अपराध विवेचना, साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। ऑप्टिकल फाइबर से लैस कोन्ट्रोल रूम में 24 घंटे निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और डायल 112 की टीम भी इसी हाईटेक कंट्रोल रूम से संचालित होगी। 55 इंच के 4 एलईडी टीवी को जोड़ कर सभी सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट किया गया है। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ फण्ड से 71 लाख 85 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है जिससे विवेचना, साक्ष्य, निगरानी व कानून व्यवस्था के नियंत्रण में मदद मिलेगी। इससे पुलिस की दक्षता व कुशलता बढ़ेगी। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना के प्रयास 2014 से चल रहा था। पहली बार कुछ पुराने व नए सीसी टीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कर ऑप्टिकल फाइबर से अपग्रेड किया गया है। बड़े शहरों की तरह अब शहर की निगरानी हो पाएगी। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि कंट्रोल रूम में व्यूविंग गैलरी की भी महत्त्वपूर्ण कार्य रहेगा जिससे कानून व व्यवस्था का भी अवलोकन कर सकते हैं और वरिष्ठ अधिकारी दिशा-निर्देश दे सकते हैं।