बलौदा बाजार :- कसडोल विधायक शकुंतला साहू गिरी मुह के भार,कैसे जानिए...

बलौदा बाजार :-  कसडोल विधायक शकुंतला साहू गिरी मुह के भार,कैसे जानिए...

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के उद्घाटन दौरान बाल बाल बचे शकुंतला साहू कबड्डी खेलते हुए गिरी जमीन पर.... संसदीय सचिव व कसडोल विधायक के जमीन पर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। इसी कड़ी में बलौदा बाजार भाटापारा जिला के पलारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छेरकापुर में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक उद्घाटन के दौरान संसदीय सचिव शकुंतला साहू बच्चों के साथ कबड्डी खेलने लग गए और कबड्डी के दौरान वह मुंह के भार गिर गई हालांकि कोई चोट नहीं लगा है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।