रेलवे ट्रैक के पास अधजली महिला की मिली लाश इलाज के दौरान हुई महिला की मृत्यु

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है.. बुरी तरह से झुलसी महिला रेलवे ट्रैक के पास दर्द से कराह रही थी, तब लोगों ने उसकी आवाज सुनकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है.. पुलिस अब तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है.. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.. उसलापुर स्टेशन के आगे महावीर नगर के पास एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई पड़ी थी.. महिला आग से जलकर दर्द से कराह रही थी.. उसकी आवाज सुनकर किसी ने पुलिस के डायल 112 को जानकारी दी। पुलिस जब पहुंची, तब ठेठा डबरी रेलवे ट्रैक के पास महिला झुलसी हुई पड़ी हुई थी जिसको पुलिस ने अस्पताल पहुचाया.. अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज और महिला के पास से मिले सामान से पहचान करने की कोशिश में लगी है..