VIRAL VIDEO :- कमीशन की चाशनी में तैरते सरपंच ने कहा, मेरा कमीशन तुम दोगे की ठेकेदार ? गाली ग्लौज समेत निर्माण कार्य निरस्त करने की धम्मकी...

VIRAL VIDEO :- कमीशन की चाशनी में तैरते सरपंच ने कहा, मेरा कमीशन तुम दोगे की ठेकेदार ? गाली ग्लौज समेत निर्माण कार्य निरस्त करने की धम्मकी...

VIRAL VIDEO :- 30 से 40 हजार कमीशन डूब जाने के डर से झल्लाए सरपंच,निर्माण कार्य विरोधी ग्रामीणों से पूछा मेरा कमीशन आप दोगे या ठेकेदार ?

कोरिया जिले में भ्रष्टाचार का बोल बाला होते जा रहा है और अब जबरजस्त सर पर तांडव मचा रखा है। हाल ही में एक वीडियो वायरल प्रशनल व्हाट्सअप कांटेक्ट नम्बर पर आया है। भेजने वाले स्थानीय ग्रामीण युवक ने दावा किया है। कि ये वीडियो सत्य है। चाहे तो जांच करा लें मेरे साँथ अन्य लोग भी है। जो ये प्रमाणित कर देंगे कि ये हमारे सरपंच के ही बोल है। जरासल भेजने वाले ग्रामीण ने बताया कि हाल ही में कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोडार में नवीन सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ है। जिसमे अब ग्रामीण घटिया निर्माण होने का आरोप लगा रहे है। वही 600मी सड़क निर्माण में एसडीओ के कहे मुताबिक 100मी सड़क की लंबाई बढाई गई । अब ग्रामीणों का आरोप है कि सीसी सड़क 700मि लंबी की जगह 650मि बनाई गई । 50मि सरपंच अपने घर वाले रास्ते की ओर बनवा लिए जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो सरपंच आग बबूला हो गए रोड का विरोध करने वालो स्थानीय लोगो को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए वीडियो में सुना जा सकता है। साँथ ही ठेकेदार से सरपंच को 30 से 40 हजार कमीशन मिलेगा यह कहते हुए भी सुना गया है । हम पूरे मामले की पुष्टि नही करते पर ग्रामीणों के साँथ छलावा हुआ है। तो जाँच की आवश्यकता है। और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। हालांकि अपने स्तर से हमने सरपंच को यह वीडियो भेज कर जानने का प्रयास किया कि क्या ये वीडियो में जो कमीशन की बात कर रहे है वो क्या आप है? क्या वीडियो सत्य है? पर खबर लिखे जाने तक मतलब लगभग 48 घंटे से भी अधिक हो गए पर सरपंच महोदय का कोई रिप्लाई नही आया चुप्पी साधे बैठे है। अब देखना होगा कि मामले पर क्या एक्शन होता है।

आपको बता दे भरतपुर सोनहत विधान सभा क्षेत्र के सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत लगातार ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यो की बौछार के रूप में निर्माण कार्यो की स्वीकृति हो रही है। जो कमीशन खोरी की भेंट चढ़ता जा रहा है। इससे पूर्व ही हमने ग्राम पंचायत रजौली में नवीन सीसी सड़क निर्माण कार्य की हकीकत सामने लाई थी घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था। जिसके बात मैके स्थल में जानकारी के अनुसार दूसरी बार कृषि विपणन बोर्ड अम्बिकापुर से सम्बंधित एसडीओ निरीक्षण में पहुचे लेकिन कुछ भी कहने के कतराते हुए चलते बने । दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बोडार मुख्य मार्ग से चोपनपारा पहुच मार्ग 600सौ मीटर जिसकी भारी भरकम लागत 33 लाख बताई जा रही उस पर भी ग्रामीण घटिया निर्माण का आरोप लगाए तो स्थानीय सरपंच झल्ला उठा निर्माण कार्य ठेकेदारी पर है और एजेंसी कृषि विपणन बोर्ड अम्बिकापुर,रायपुर बताई जा रही है।