अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन ग्राम पातर खेरा में बैठक आयोजित कर बनाई गई भव्य रूपरेखा

अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन  ग्राम पातर खेरा में बैठक आयोजित कर बनाई गई भव्य रूपरेखा

टीकमगढ़। अमर शहीद महिला लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट ने जिले को एक नयी पहचान दिलाई है। नगर की युवतियों में भी इस टूर्नामेंट के बाद से खेल की भावना प्रबल हुई है। इस टूर्नामेंट की कामयाबी पर जिले की महिलाओं एवं युवतियों की सफलता निर्भर करती है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की छात्राओं को भी बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिये। यह विचार यहां आयोजित बैठक में नितिन मिश्रा ने व्यक्त किये। जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पातर खेरा में आयोजित बैठक में अमर शहीद महिला लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक विनय प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस आठवें आयोजन की तारीख जल्दी ही तय कर ली जाएगी। संभवत: यह टूर्नामेंट मार्च माह में कराने को लेकर तैयारियां की जाएंगी। हमेशा की तरह इस साल भी देश के कोने-कोने से महिला टीमों को आमंत्रित किया जा रहा है। कुछ टीमों से बात भी हो गई है, जो आने के लिये तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में विदेशों से भी महिला टीमों को लाने के लिये संपर्क किया जा रहा है। इसी प्रकार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन करेंगीं। यह टूर्नामेंट इस बार ढोंगा मैदान पर किया जाएगा। इस मौके पर टूर्नामेंट सहसयोंजक सोमिल जैन ने कहा कि महिला टीमों के ठहरने और उनकी सुरक्षा की बढ़ी जिम्मेदारी होती है। शहर की इज्जत और महिलाओं के सम्मान से जुढ़े इस गंभीर विषय पर भी गंभीरता से विचार और तैयारियां की जानी चाहिये।सुरेश दोंदेरिया ने कहा की महिला खिलड़ी हमारी अतिथि है और हम सभी युवा भाई ब महिलाओ को आगे आकर और टीकमगढ़ के गाँव गाँव की बहिनो और भाई यो को भी टीम बनाकर टूर्नामेंट में आयोजन समिति में जुड़ना चाहिए जिससे की बेटियां भी हमारे शहर का नाम रोशन करें अंजली अग्रवाल ने कहा की कि महिला संगठन व गाँव की हमारी बहिने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने का तैयार हो । साथ ही अपना हरसंभव योगदान देगीं।

साथ में जिले के गाँव गाँव जाकर टूर्नामेंट की आयोजन समिति बनाई जाएगी भावना सिरवैया द्वारा इस कार्यक्रम में महिला शक्ति मुख्य रूप से जिम्मेवारियों की महिला इकाई बनाई जाएगी इसके लिए टीकमगढ़ नगर की बहिनें आगे आयें और आयोजन समिति में कई जिम्मेवारी दीं जाएगीं। अमर शहीद महिला लेदर बॉल जो हमारे टीकमगढ़ में बीते 7 बर्षो से टीकमगढ़ नगर में किया जाता है में सभी भाई बंधुओ से निवेदन करता हूँ की आप भी आगे आये और आयोजन को बेहतर बनाने में सहयोग करे 

 इस बार आयोजन को बेहतर से बेहतर करने के लिए आयोजन समिति में जिम्मेवार ब्यक्तियो को जिम्मेवारी देनी चाहिए जिससे हमारे टीकमगढ़ का नाम पूरे देश में नाम हो इसी प्रकार कार्यक्रम के दौरान जिले के जाने माने खिलाड़ी अनेक वक्ताओं ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। उन्होंने मैदान की तैयारियों से लेकर खिलाडिय़ों के ठहरने एवं उनके भोजनादि के प्रबंध पर बारीकी से चर्चा की। खिलाडिय़ों ने कहा कि बाहर से आने वाली महिला खिलाडिय़ों को बेहतर भोजन एवं उत्तम व्यवस्था दी जाए। इस संबन्ध गोबिंदी लोधी ,गोबर्धन, राजेंद्र आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे वहीं पातर खेरा ग्राम में कुछ जगहों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के आरंभ में अतिथियों ने कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर सोभरन लोधी ने अंत में उपस्थित सभी का अभार जताया। प्रेस को यह तमाम जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक विनय प्रताप सिंह ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।