छत्तीसगढ के सरगुजा संभाग अंतर्गत कई स्थानों से देर रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच आसमान में तेज रोशनी देखी गई जो प्लेन की रफ्तार से बढ़ती जा रही थी कई लोगो ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे से कैद भी किये जिसके बाद सोसल मीडिया में जम कर वाइरल हो रहा है। जिस पर तरह तरह के कॉमेंट भी कि जा रही है कोई यूएफओ तो कोई प्लेन क्रैश की बात कर रहे है। इस नजारे ने सभी को असमंजस्य में डाल दिया है । इन बातों की the लाल10 न्यूज़ इसकी पुष्टि नही करता ।