रामपुर में विधान सभा उप चुनाव, आदर्श आचार संहिता हुई लागू

पिक,,,,,,01
आदर्श आचार संहिता लागू होने पर नपा की टीम से बैनर पोस्टर हटवाते प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही
टांडा में आचार संहिता लागू होते पुलिस ने हटवाए बेनर पोस्टर
टांडा, रामपुर ।यूपी
यूपी के जनपद रामपुर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव का डंका बजते ही, आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा लगाई आचार संहिता का पालन कराने को लेकर प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने नगर पालिका की टीम को साथ लेकर पार्टी से सम्बंधित बैनर पोस्टर व अन्य लेखन सामग्री को हटवाया। तथा भीड़ भाड़ बाले स्थानों पर आचार संहिता का पालन करने हेतु लोगों को अवगत कराया।
,,,,,,,,,,,,
एसडीएम को सम्पूर्ण समाधान दिवस करना पड़ा स्थगित
टांडा, रामपुर। यूपी
जनपद रामपुर के उप नगर टांडा तहसील सभागार हाल में आयोजित हो रहें सम्पूर्ण समाधान दिवस को जनपद में उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा लगाई आचार संहिता लगने पर उपजिलाधिकारी डाक्टर अभिनीत कुमार को सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित करना पड़ा। एसडीएम की घोषणा के बाद सभी तहसील स्तरीय अधिकारी समाधान दिवस से चले गए। उधर अचानक उपजिलाधिकारी को मिली आचार संहिता की सूचना से समाधान दिवस स्थगित होने से सभी फरियादी बिना शिकायती पत्र दिए ही मायूस होकर चले गए।