टांडा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और  वाहनों रात में चैकिंग की

टांडा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और  वाहनों रात में चैकिंग की

टांडा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और  वाहनों रात में चैकिंग की

   टांडा, रामपुर।

जनपद रामपुर के टांडा कोटवाली प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर भगतपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों एवम व्यक्तियों की चैकिंग की। इसके पूर्व नगर के मुख्य सदर बाजार मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया है।

शनिवार की रात प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने ग्राम बादली  व मुरादाबाद मार्ग स्थित भगतपुर तिराहे पर पहुंचकर मुरादाबाद व भगतपुर की ओर से आ रहें अज्ञात व्यक्तियों को रोककर व सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की चैकिंग की गई। इससे पूर्व प्रभारी निरीक्षक ने सब इंस्पेक्टर को साथ लेकर नगर के मुख्य सदर बाजार मार्ग सहित अन्य विभिन्न मार्गो पर पैदल गश्त की ओर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे लोगों को समझाया। कि वह अतिक्रमण करें।b